बिलासपुर। पुलिस थानो में पीडितो से पैसे लेकर मामला रफा-दफा करने के कई मामले सामने आए है लेकिन इस बार किराना कारोबारी से सीपत थाना में पदस्थ उप निरीक्षक के द्वारा झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर और पीड़ित कारोबारी व वाहन को छोड़ने के एवज में 1 लाख की जबरन वसूली किए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित कारोबारी ने इस मामले की शिकायत बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक से कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया निवासी किराना कारोबारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक को किए शिकायत में बताया कि अपने किराना दूकान में क्षेत्र के छोटे- छोटे दुकानदारों से कम मात्रा में धान इकट्ठा कर राइस मिलो को बेचता हु इसी कड़ी में कल सभी इक्कठा धान व मेरे घर में राशन कार्ड से लाए हुए बचा हुए अतिरिक्त चांवल सभी को वाहन में लेकर जा रहा था इसी दौरान सीपत थाना में पदस्थ उप निरीक्षक रमेश साहू के द्वारा वाहन रोककर गाड़ी को थाना ले जाकर कार्यवाही करने की धमकी दी तथा 2 लाख की मांग की, अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए व धान व चांवल के सम्बन्ध में कागजात दिखाने के बाद भी उप निरीक्षक रमेश साहू के द्वारा जबरन पैसो की मांग की गई जिसके बाद 1 लाख लेकर वाहन व अनिल कुमार अग्रवाल को थाने से छोड़ा गया| इस मामले में पीड़ित कारोबारी ने पुलिस महानिरीक्षक से उप निरीक्षक रमेश साहू के खिलाफ शिकायत कर न्याय की मांग किया है|