भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक में लिपिकीय पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की कम्प्यूटर टायपिंग हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय पुस्तकालय में 22 मार्च 2022 को आयोजित किया गया।

यह परीक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन में एवं कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवाने ने विश्वविद्यालय पुस्तकालय में आयोजित कौशल परीक्षा का निरीक्षण किया तथा कुलपति जी ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। कौशल परीक्षा का संचालन निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी. इंगोले, क्रांति कुमार क्षत्रिय, प्रशिक्षण अधिकारी आई.टी.आई. दुर्ग, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ.ओ.पी.मिश्रा,

समन्वयक पॉलिटेक्निक डॉ.एस.डी.हिरपुरकर, अब्दुल मन्नान, संकल्प बहादुर सिंह ने किया। इस कौशल परीक्षा में 25 लिपिकीय कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस कौशल परीक्षा के माध्यम से कार्यालयीन प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त भत्ते की अनुशंसा की जा सकेगी। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी ने पुस्तकालय में इस कौशल परीक्षा के आयोजन हेतु उत्तम व्यवस्था प्रदान की।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *