भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली : पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जनता का धन्यवाद दिया और अपनी पार्टी की हार को स्वीकारा है।

राहुल गांधी ने कहा कि, कहा कि उनकी पार्टी इस जनादेश से सबक लेगी और देश के लोगों के हित में काम करती रहेगी।नतीजों पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हमें जनमत स्वीकार्य है। उन्होंने कहा, जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं।

मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की आंधी पार्टी महज 18 सीटों पर सिमट गई। वहीं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर आगे है। उत्तराखंड में कांग्रेस के पक्ष में नतीजों की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन यहां पर भी बीजेपी सत्ता बचाने में कामयाब रही। उत्तराखंड में कांग्रेस सिर्फ 18 सीटें ही जीत सकी है।

  • राहुल गांधी ने काशी में बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा- मगरमच्छ पकड़ने वाले गंगा में तैर भी नहीं पाते
  • यूक्रेन पर विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक में बोले राहुल- छात्रों को लेकर हमने देर की
  • यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत, राहुल गांधी बोले- हर मिनट कीमती
  • हिंदू, मुसलमान नहीं, इंसान बनकर वोट मांग रहे राहुल व प्रियंका: इमरान प्रतापगढ़ी
  • एम के स्टालिन की बुक लॉन्चिंग में राहुल गांधी ने BJP सरकार को घेरा, कहा- हमारे लोगों की आवाजें नहीं सुनी जातीं
  • राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच जल्द खत्म होगा कोयला विवाद, राहुल गांधी ने की अशोक गहलोत,भूपेश बघेल से मुलाकात
  • चेन्नई में बोले राहुल गांधी- राज्यों पर अपने विचार थोपकर देश का अपमान करते हैं पीएम मोदी
  • दिल्ली दंगा: HC ने सोनिया-राहुल-अनुराग ठाकुर समेत इन नेताओं को भेजा नोटिस, ये फिल्मी हस्ती भी शामिल
  • यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए राहुल गांधी ने लगाई गुहार, कहा- वीडियो देख दिल दुख रहा है
  • राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में 16 मार्च को आएगा फैसला, ‘मोदी’ समाज को लेकर दिया था ये बयान
  • भूपेश बघेल ,राहुल गांधी पर डॉ. रमन सिंह का हमला, पूछी फूड पार्क पर दावे की सच्चाई
  • ‘अंधेरे बंकर में छिपे हैं, कोई मदद नहीं कर रहा..’, राहुल ने शेयर किया यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का Video
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *