निर्माण कार्य होने से आवागमन में सुविधा और बरसात में होने वाली समस्या से मिलेगी निजात
भिलाई [न्यूज़ टी 20] कवर्धा / छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज बायपास रोड़ कवर्धा में
18 लाख 90 हजार रूपए की लागत से निर्माण होने वाले आर.सी.सी नाली निर्माण और 18 लाख 80 हजार रूपए की लागत से कवर्धा शहर बस स्टैड चौक से कलेक्टोरेट रोड तक सीमेंट कांक्रीट शोल्डर का भूमिपूजन किया।उन्होंने नि र्माण का भूमिपूजन कर समय-सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा बायपास रोड कवर्धा में 18 लाख 90 हजार रूपए की लागत से आर.सी.सी नाली निर्माण के भूमिपूजन होने से इसके निर्माण के बाद बायपास मार्ग के ऊपर बरसात में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग में व्यवसाय कर रहे लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे मंत्री अकबर ने समझा और उनकी मांग को पूरा करते हुए 18 लाख 90 हजार रूपए की स्वीकृति दी।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार कवर्धा शहर बस स्टैंड चौक से कलेक्टोरेट रोड तक सीमेंट कांक्रीट शोल्डर के निर्माण होने से आवगमन में सुविधा मिलेगी। मंत्री अकबर ने शीघ्र निर्माण किए जाने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा,
कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, होरी साहू, अगम दास अनंत, उपाध्यक्ष जमील खान, नरेन्द्र देवांगन, अशोक सिंह, मोहित महेश्वरी, संतोष यादव, सुनील साहू, उत्तम गोप, एल्डरमेन कौशल कौशिक, राजेश माखीजानी, लेखा राजपूत, बिरेन्द्र जांगडे सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।