By POORNIMA

बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गायक केके का निधन हो गया है. उनका निधन कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान हार्ट अटैक आने से हुआ है. उन्हें हार्ट अटैक पड़ने के बाद कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उन्हें रात 10:30 बजे मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है कि कोलकाता के नररुल में ऑडिटोरियम में परफॉर्मेंस (Live Performance) दे रहे थे. इसके बाद सीढ़ियों पर उन्हें हार्ट अटैक आया.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद म्यूजिक जगत में लोगों के लिए यह बड़ा झटका है. केके का असल नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था. वह ‘हम दिल दिल दे चुके सनम’ फिल्म के गाने ‘ऐसा क्या गुनाह किया’ से मशहूर हुए थे. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक होने की वजह से होनी सामने आ रही है. वहीं केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.

पीएम मोदी ने जतया दुख
पीएम मोदी ने कहा, ‘केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है. उनके गाने सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे.’ पीएम मोदी ने केके के परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *