खंडवा। कर्जा चुकाने के लिए एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी कर ली। यही नहीं उसने बाइक को पंधाना के एक युवक को दस हजार रुपये में बेच दिया। अब यह दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त में हैं।

पदमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 23 मार्च को पड़ावा मस्जिद के पास रहने वाले जुनैद इकबाल की बाइक क्रमांक एमपी-12-एमडब्ल्यू-5791 घर के सामने से चोरी हो गई थी। 26 मार्च को जुनैद जब बाहर से आया तो उसे घर के सामने खड़ी बाइक नहीं दिखी। आसपास तलाशने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो उसने पदमनगर थाने में अज्ञात बदमाश पर उसकी बाइक चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण पंजीबद्ध करवाया था। केस दर्ज करने के बाद से पुलिस बाइक चोरी की तलाश में लगी रही। इस बीच प्रधान आरक्षक रणवीर सोलंकी को सूचना मिली कि जुनैद की बाइक पंधाना में अरबाज उर्फ अबू मेवाती चला रहा है। इस बारे में प्रधान आरक्षक रणवीर ने थाना प्रभारी राजू पाटिल को बताया। इसके बाद पंधाना में दबिश देकर अरबाज को पकड़ा गया। उसके पास से जुनैद की बाइक जब्त की गई। इसके बाद उसे थाने लोकर पूछताछ की गई। पदमनगर थाना प्रभारी पाटिल ने बताया-अरबाज का कहना है कि उसे यह बाइक 10 हजार रुपये में पड़ावा निवासी दानिश खान ने बेची थी। इसके बाद दानिश को भी गिरफ्तार किया गया। दानिश से भी पूछताछ की गई। उसने बताया कि बाइक उसके रिश्तेदार की है। उसके घर के पास ही वे रहतेे हैं। कर्ज चुकाने के लिए उसने बाइक चोरी की थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *