बालोद। करोड़ों का गबन करने कैशियर अजय भेड़िया को आख़िरकार बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में जा छुपा था. पांच जिलों में टीम भेजकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. आरोपी सहकारी बैंक से करोड़ों रुपए का गबन कर घर से फरार हो गया था. पांच जिलों में आरोपी की तलाशी चल रही थी. आरोपी को नारायणपुर से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सत्येन्द्र वैदे पिता सुखराम वैदे उम्र 48 साल सा. नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 05/01/2018 से दिनांक 23/02/2022 के मध्य जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी के कुछ खाता धारकों के द्वारा अपने – अपने बैंक खाता एवं जमा किये गये दोहरी अमानत(फिक्स डिपॉजिट) की राशि को बैंक के सी.बी.एस.(कोर बैंकिंग सिस्टम) पर चेक करने से खाताधारकों के खाता में जमा राषि में कमी पाई गई एवं एफ.डी.आर. की राषि जमा नही होना पाया जाने की षिकायत शाखा के विभिन्न खाता धारकों के द्वारा बैंक प्रबधन को षिकायत पत्र देने से बैंक प्रबधन के द्वारा 07 सदस्य की जांच टीम गठित कर जांच टीम द्वारा जिला सहकारी क्रेन्दीय बैंक मर्यादित शाखा निपानी के कैषियर अजय कुमार भेड़िया एवं अन्य के द्वारा शाखा के अमानतदारों के खाता के प्रराम्भिक जांच पर पाया गया कुल 18,30,000 रू का धोखाधड़ी कर उनकी राषि को गबन करना पाये जाने की षिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 85/2022 धारा 420, 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। बैंक के खाता धारको की षिकायत की जांच जारी है तथा धोखाधड़ी की रकम करोड़ो में पहुंचने की संभावना है।