भिलाई [न्यूज़ टी 20] आज बॉलीवुड की बार्बी डॉल कटरीना कैफ 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली कैट का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है। कैट के पिता बचपन में ही परिवार को छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद उनकी मां ने परिवार चलाया। उन्होंने फिल्म बूम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की पर ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई।

इस फिल्म को करने के दौरान उन्हें कई फिल्मों के प्रोजेक्ट मिले पर बूम में उनके ब्रिटिश एक्सेंट ने उनकी एक्टिंग पर भी असर डाला और फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उनके हाथ से ये प्रोजेक्ट्स चले गए। जिसके बाद साउथ फिल्मों के जरिए उन्होंने फिर शुरुआत की। अब कटरीना बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं।

ये कटरीना की मेहनत ही है जो एक समय खराब एक्टिंग के चलते उनके हाथ से कई फिल्में चली गई थीं वहीं दूसरी ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। तो चलिए आज बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनका अबतक का सफर। कटरीना कैफ का जन्म 16 जून 1983 को हांग कांग में हुआ था।

उनके पिता कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन मोहम्मद कैफ थे। वहीं उनकी मां सुजैन इग्लिंश लॉयर और सोशल वर्कर थीं। कटरीना की 6 बहनें और एक भाई है। कटरीना की लाइफ नॉर्मल बच्चों की तरह ही थी लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनके पिता उनके परिवार को छोड़कर चले गए थे। उनका पालन पोषण उनकी मां ने ही किया था।

कई देशों में रहने के दौरान घर पर ही हुई स्कूली पढ़ाई

कटरीना की मां सोशल एक्टिविस्ट भी थीं ऐसे में उन्हें अपने काम के सिलसिले में कई देशों में जाना पड़ता था। इस दौरान वो अपने बच्चों को भी अपने साथ ले जाती थीं। इसलिए कटरीना का पूरा बचपन अलग-अलग देशों में ही बीता।

हांग-कांग में पैदा हुई कटरीना कुछ समय बाद ही चाइना शिफ्ट हो गईं जिसके बाद जापान, फ्रांस, स्विजरलैंड, पोलैंड जैसे कई देशों में रहीं। इस दौरान कुछ ऐसे देश भी रहे जहां वो कुछ महीनों के लिए ही रहीं। बार-बार स्कूल चेंज करना मुमकिन न होने की वजह से कटरीना की अधिकतर पढ़ाई घर में ही हुई।

हवाई में 14 साल की उम्र में जीता पहला ब्यूटी कॉन्टेस्ट

कटरीना ने 14 साल की उम्र में पहला ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था। ये कॉन्टेस्ट हवाई में हुआ था जिसके बाद उन्हें ज्वैलरी कैंपेन की तरफ से उनका पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था। इसके बाद वो लंदन में ही शिफ्ट हो गईं।

इस दौरान वो लंदन फैशन वीक में एक्टिव रहने लगीं और फ्रीलांस मॉडलिंग भी करने लगी थीं। फैशन शो में उनकी मुलाकात एक एशियन फ्रैंड से हुई जिसने कैट को इंडिया घूमने की सलाह दी और फ्रैंड की सलाह पर वो पहली बार भारत आई थीं।

मॉडलिंग के दौरान कैजाद गुस्ताद से हुई मुलाकात

कटरीना अबतक फैशन शोज में काफी एक्टिव रहने लगी थीं। यहीं पर उनकी मुलाकात लंदन बेस्ड फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद से हुई। उस समय कैजाद फिल्म बूम पर काम कर रहे थे। इस फिल्म की कॉस्टिंग तो हो चुकी थी पर शूटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले ही मॉडल मेघना रेड्डी ने फिल्म करने से मना कर दिया।

जिसके बाद कैजाद की नजर कटरीना पर पड़ी और कटरीना को उन्होंने अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया। कटरीना की पहली फिल्म सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स के साथ थी पर इतने बड़े कलाकार होने के बाद भी फिल्म सुपरफ्लॉप रही।

फिल्म में कटरीना की एक्टिंग और ब्रिटिश एक्सेंट को काफी नेगेटिव रिस्पांस मिला था। जिसके चलते इस फिल्म को करने के दौरान ही उन्हें मिले सारे प्रोजेक्ट्स उनके हाथ से चले गए लेकिन कटरीना ने इतने नेगेटिव रिस्पांस के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी लैंग्वेज पर काम करना शुरू कर दिया।

2004 में तेलुगु फिल्म मल्लिस्वरी थी दूसरी फिल्म

2004 में कटरीना को फिल्म मल्लिस्वरी में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म से कैट ने खुद को साबित कर दिया। दरअसल ये फिल्म सुपरहिट रही थी और इस फिल्म के लिए कैट को 78 लाख रुपए मिले। फिल्म सुपरहिट होने के साथ ही इस फिल्म में कटरीना की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया था

कटरीना की दूसरी फिल्म सुपरहिट होने के बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स आए। उन्होंने इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन स्टारर राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार साइन की। ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई और ये फिल्म भी सुपरहिट रही। इसके बाद फिल्म मैंने प्यार क्यों किया 2005 में रिलीज हुई।

इस फिल्म में कैट के रोल को नोटिस किया गया और इसी फिल्म को कैट की बॉलीवुड में रियल एंट्री माना गया। इसके बाद कटरीना के पास फिल्मों के कई ऑफर्स आने लगे। 2007 में कटरीना को फिल्म नमस्ते लंदन से घर-घर में पहचान मिल गई। ये फिल्म सुपरहिट रही थी और इसी साल कटरीना की लगातार 4 फिल्में सुपरहिट साबित हुईं थीं।

कटरीना की नेटवर्थ 224 करोड़ रुपए है। वो 2017 से लगातार इस लिस्ट में शामिल रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक कैट सालाना 23.64 करोड़ रुपए कमाती हैं। वो एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

विकी कौशल के साथ शादी को लेकर चर्चाओं में रहीं

कटरीना 2003 से सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। इसके बाद 2009 में आई फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग के दौरान वो रणबीर कपूर के करीब आ गईं। दोनों का ये रिश्ता 6 सालों तक चला और दोनों की शादी की खबरें भी तूल पकडऩे लगीं लेकिन ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और 2016 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2021 में कैट विकी कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों ने शादी को काफी प्राइवेट रखा पर दोनों की शादी लाइमलाइट में रही।

19 साल के करियर में 42 फिल्मों में किया काम

कटरीना ने अपने 19 सालों के करियर में राजनीति, एक था टाइगर, सरकार, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों में काम किया है। वो अबतक 42 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिलहाल कैट फोन भूत, मैरी क्रिसमस और टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *