भिलाई [न्यूज़ टी 20] बिलासपुर। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कोल इंडिया में नौकरी करने के लिए सुनहरा अवसर मिला है। कोल इंडिया में 1,050 अधिकारी-कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देश पर आदेश जारी कर दिया गया है।
23 जून से उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। गेट परीक्षा के माध्यम से खनन, सिविल इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, सिस्टम समेत अन्य पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।
केंद्रीय संस्थान कोल इंडिया में नौकरी कर युवा अपना भविष्य सवांर सकते हैं। आवेदन के लिए 23 जून सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई की रात 11.59 बजे तक कर किया जाएगा।
सोमवार को कोल इंडिया ने नौकरी में आवेदन करने के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें 1050 पदों में माइनिंग के 699 पद में 295 सामान्य, 70 ईडब्ल्यूएस, एससी 98, एसटी 55 और ओबीसी के लिए 181 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ये सभी पद कई सालों से खाली पड़ा था। केंद्र से अनुमति लेने के बाद खाली पदों को भरने के लिए शिक्षित युवाओं के लिए अच्छा अवसर आया है। ईडब्ल्यूएस के 12, एससी 21,एसटी 12, ओबीसी 40 पदों में आवेदन कर सकेंगे।
इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन के 124 पद में 52 सामान्य वर्ग के लिए है। ईडब्ल्यू के 12,एससी के 18 एसटी के नौ और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 33 पदों पर नौकरी दी जाएगी।
इसके अलावा सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पदों पर 26 सामान्य, ईडब्ल्यूएस के सात, एससी के 11, एसटी के पांच, ओबीसी के लिए 18 पद खाली है।
इस प्रकार सभी पदों को मिलाकर सामान्य वर्ग के लिए 144, ईडब्ल्यूएस के लिए 105, एएससी के लिए 148, एसटी के लिए 81, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 272 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
एसईसीएल सीमएडी डा. प्रेम सागर के निर्देश पर सोमवार को शाम विज्ञापन जारी किया गया। वैकेंसी के बारे में पता चलते ही बेरोगार व शिक्षित युवाओं में भारी उत्साहित हैं। भारी संख्या में युवा आवेदन करने के लिए तैयारी शुरू कर दिए हैं।