रायगढ़ से श्याम भोजवानी

भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटेल एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध गांजा तस्करी रोकने थाना प्रभारी सरिया उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा मुखबीर लगाकर हमराह स्टाफ के साथ कंचनपुर बैरियर के पास ओडिसा की ओर से हौंडा साइन मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर आ रहे

किरोड़ीमलनगर रायगढ़ के युवक योगेश कुमार साहू को पकड़े जिसके कब्जे से 3 किलो गांजा कीमती ₹15,000 बरामद हुआ है।थाना प्रभारी सरिया को सूचना मिला था कि एक युवक मोटर सायकल से ओड़िसा गांजा लेने जाता है जो रायगढ़ आसपास गांजा खपाता है ।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल ओडिशा से लगे सरहदी गांव में गांजा तस्करी की सूचना देने मुखबीर तैनात किया गया है ‍जिनमें से एक ने सुबह एसआई पटेल को मोटरसाइकिल होण्डा साइन में एक युवक के गांजा लेकर रायगढ़ की ओर जाने की सूचना दिया

जिस पर थाना प्रभारी द्वारा नाकेबंदी पाइंट के स्टाफ को अलर्ट कर मौके पर कार्यवाही के लिए पहुंचे दोपहर करीब 2:30 बजे ओडिशा की ओर से आ रही होंडा साइन मोटरसाइकिल को रोककर चेक किया गया पूछताछ में युवक अपना नाम योगेश कुमार साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 28 वर्ष निवासी चिरईपानी किरोड़ीमलनगर थाना कोतरारोड का बताया

जिसे चेकिंग कार्रवाई के कारण बताकर चेक किया गया उसके पास रखे एक लाल रंग के बैग से 3 किलो गांजा बरामद हुआ है । आरोपी से गांजा के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर ओडिशा से लाकर रायगढ़ में अवैध रूप से बिक्री करना बताया है ।

आरोपी से अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा साइन CG 13 – AQ 1140 एवं 3 किलो गांजा कीमती 15000 जप्त कर थाना सरिया में धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी हिरासत में लिया गया है, जिसे कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *