रायगढ़रायगढ़ के एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले के कुशल मार्गदर्शन पर सीएसपी योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम द्वारा जिले के तीन थाने क्रमश: धरमजयगढ़, पुसौर और कापू* में घटित हुये जिनमें रायगढ़ पुलिस उपलब्ध संसाधनों का बखूबी प्रयोग कर आरोपियों को दीगर राज्य झारखंड के जामताड़ा और देवघर से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है । पुलिस टीम द्वारा झारखंड में सक्रिय 3 गिरोह के 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा थाना कापू एवं धरमजयगढ़ मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है, जिनसे नकदी 46,500 रूपये तथा 7 मोबाइलों की जप्ती की गई है । पुसौर थानाक्षेत्र के मामले के 3 आरोपी को जामताड़ा पुलिस साइबर थाने के मामले में ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया, जिन्हें शीघ्र पुसौर पुलिस प्रोडक्शन वारंट जारी कर आरोपियों को रायगढ़ लाया जावेगा। घटित अपराधों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना धरमजयगढ़ अप.क्र. 248/2021 धारा 420 IPC के मामले में धरमजयगढ़ निवासी अनुज गोयल ऑनलाइन रूपये ट्रांजेक्शन के लिये एस.बी.आई. यूनो ऐप डाउनलोड कर अन्य के खाते में रूपये ट्रांजेक्शन कराना चाहा ऐप पर मोबाइल नम्बर ऐड नहीं कर पाने से गुगल में कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर कॉल किया जो फ्राड गिरोह के सदस्यों द्वारा रिसीव कर अनुज गोयल को मदद का भरोसा दिलाकर उसके मोबाइल 8में ऐप डाउन लोड कराकर दो बार में 9,50,000 रूपये आहरण कर लिये ।

थाना पुसौर के अप.क्र. 68/2022 धारा 420 IPC के मामले में NTPC LARA के कर्मचारी पोषण लाल बघेल उम्र 55 वर्ष के मोबाइल पर अज्ञात कॉलर द्वारा दिनांक 31/01/2022 को बीएसएनएल ऑफिस से बोल रहा हूँ कहकर केवाईसी अपडेट के नाम पर केवाईसी सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 10 रूपये का SBINET BANKING के द्वारा ट्रांजेक्शन करवाया जिसके बाद पोषण लाल बघेल के खाते से कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से 4,18,000 रूपये आरोपी द्वारा आहरण कर लिया गया ।थाना कापू के अप.क्र. 30/2022 धारा 420 IPC में मोबाइल दुकान चलाने वाले बनवारी दास महंत द्वारा दिनांक को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.02.2022 को अरविंद चौहान को 1500 रू. Phone pe किया था जो इसके मोबाइल पर Success दिखाया पर अरविंद चौहान के खाते में नहीं गया । तब बनवारी दिनांक 26.02.2022 को Phone pe, Customer Care को फोन किया था । उधर फ्राड गिरोह के सदस्य Phone pe में जो पैसा फांसा है उसे वापस लेने के लिये बनवारी के मोबाइल पर Any Desk लोड करवाकर बनवारी के खाते से 3,93,683 रू निकाल लिये । कापू थाना मामले के गिरफ्तार आरोपी – अताउल अंसारी पिता हनिफ मिंया उम्र 37 साल सरफराज अंसारी पिता मोहम्द शहादत हुसैन उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कपसा थाना सारठ जिला देवघर झारखंड अपने मेमोरंडम बयान पर बताये कि बेरोजगार हैं, ऑनलाइन ठगी का कार्य करते हैं । दिनांक 26.02.2022 को कस्टमर केयर बनकर मोबाइल धारक 8435505996 (बनवारी दास महंत, कापू) को कॉल कर Any Desk ऐप मोबाइल पर डाउनलोड कराकर देवघर से मोबाइल धारक के मोबाइल को ऑपरेट कर अलग-अलग किस्त में 3,93,683 रूपये निकाले । अताउल 180000 रूपये तथा सरफराज 2,13,683 रूपये हिस्सा लिये । दोनों घरेलू काम और खाने-पीने में काफी रकम खर्च करना बताये । आरोपियों के मेमोरेंडम पर 10,000-10,000 रूपये एवं दोनों के दो मोबाइल एवं 3 सिम की जप्ती की गई है । *धरमजयगढ़ थाना के गिरफ्तार आरोपी* – गुड्डू अंसारी पिता मंजूर अंसारी उम्र 25 सालनिवासी बनगढ़ी थाना फतेहपुर जिला जामताड़ा (झारखंड) अपने मेमोरेंडम बयान पर बताया कि अपने कुछ दोस्तो के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी का काम करता है । दिनांक 25.11.2021 को अपने *तीन दोस्त- मुईनुद्दीन ग्राम खुटोजारी, आशिक अंसारी खुटोजोरी डोंगरिया और सादिक अंसारी ग्राम खुटोजोरी बाराटोली* के साथ मिलकर अपने हैंडसेट से मोबाइल नम्बर 9131058226 के धारक (अनुज गोयल धरमजयगढ़) को गुगल ऐप के माध्यम से कस्टमर केयर बनकर कॉल किये मोबाइल धारक झांसे में आ गया जिसका फायदा उठाकर दो बार में 9.5 लाख रूपये अपने बनाये दो खातों में ट्रांसफर किया । उसके बाद कई लोगों के PayTM पर रूपये ट्रांसफर कर निकाल लिये । रूपये को चार हिस्से में बांटे, आरोपी गुड्डू अंसारी 2 लाख रूपये हिस्से में पाना बताया और मुईनुद्दीन 2 लाख, आशिक अंसारी 3 लाख, सादिक अंसारी 2.5 लाख रूपये लेना बताया । आरोपी आरोपी गुड्डू अंसारी से नकद 26,500 रूपये और एक मोबाइल की जप्ती की गई है । आरेपी द्वारा अपने हिस्से के दो लाख रूपये में कुछ रूपए घरेलू खर्च और खाने-पीने में खर्च करना बताया । आरोपी के तीनों साथी फरार है । *पुसौर थाने के अप.क्र. 68/2022 धारा 420 IPC* मामले में हिरासत में लिये गये आरोपी राजेन्द्र मंडल पिता गुलु मंडल उम्र 22 वर्ष (2) सूरज मंडल पिता ईश्वर मंडल उम्र 25 (3) मुकुल कुमार पिता हरि मंडल उम्र 21 वर्ष सभी निवासी रामपुर माधोपुर थाना फरमाण्ड जिला जामताड़ा (झारखंड) पूछताछ में पुलिस टीम को बताये कि इनका गिरोह लोगों को मैसेज भेजकर या कस्टमर केयर बनकर KYC अपलोड करने Play Stor से उनके मोबाइल पर Team Veiwer डाउनलोड करने के बाद 10 रूपये का रिचार्ज करने पर ATM कार्ड का ‍विवरण प्राप्त कर रूपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं । तीनों आरोपियों द्वारा दिनांक 31/01/2022 को बीएसएनएल कस्टमर केयर बनकर केवाईसी अपडेट के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर 4,18,000 रूपये प्राप्त करना स्वीकार किये । आरोपियों को जामताड़ा पुलिस द्वारा साइबर थाने के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *