भिलाई [न्यूज़ टी 20] दरअसल हल्दी में एंटीऑक्सीटेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है जो स्किन में सूजन और एजिंग की समस्याओं को दूर रखने में मदद करता है. जबकि एलोवेरा मौजूद विटामिन बी,
जिंक और मैग्नीशियम स्किन को ग्लोइंग और आकर्षक बनाने का काम करते हैं. इस तरह हल्दी और एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इन दोनों के मिश्रण से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती है.
हल्दी और एलोवेरा फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा पर होने वाले पिंपल्स और एक्ने आदि दूर होते हैं और यह स्किन की डेड सेल्स को हटाकर चेहरे पर निखार लाता है.
अगर आप एलोवेरा और हल्दी के इस फेस पैक का सप्ताह में एक दिन इस्तेमाल करें तो इससे स्किन की ड्राइनेस दूर होगी और आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी.
एलोवेरा और हल्दी के फायदे
ग्लोइंग स्किन के लिए
एलोवेरा और हल्दी दोनों में ही एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन को बैक्टीरिया से बचाते हैं और पिंपल्स आदि को दूर रखते हैं. जबकि एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखता है और ग्लोइंग बनाता है. इसे बनाने के लिए आप एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर,
एक चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच शहद लें और इसका मिश्रण तैयार कर लें. अब आप इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और मसाज करें. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप शहद की जगह दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यंग स्किन के लिए
त्वचा को यूथफुल बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा और हल्दी पाउडर का उपयोग कर सकते हैं. इससे एजिंग के लक्षण दूर रहते हैं और स्किन आकर्षक और जवां नजर आती हैं. हल्दी में भी एंटी एजिंग गुण होता है जो चेहरे में कसाव लाने में मदद करता है.
इसे बनाने के लिए आप एक टमाटर, एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 मिनट बाद धो लें.
पिंपल्स को करे दूर
आपकी स्किन में दाग-धब्बे, मुहांसे और सूखापन जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल करें. इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल,
एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच शहद मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें. इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें.
स्किन को हेल्दी बनाए
आप एक छोटी चम्मच हल्दी, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही और आधा चम्मच एलोवेरा जेल ले लें और एक बाउल में इसे मिला लें. इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट छोड़ दें.
उसके बाद इस मास्क को पानी से साफ कर लें. अगर आपको इसके इस्तेमाल से एलर्जी की समस्या आ रही है तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें.