भिलाई [न्यूज़ टी 20] ये संभव है कि भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की तरह दूसरी बीमा कंपनियां भी आईपीओ लेकर आएं।
दरअसल, बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए कहा है।
इरडा के चेयरमैन देवाशीष पांडा ने कहा कि सूचीबद्ध होने से बीमा कंपनियों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी और देश में बीमा का दायरा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा,
‘‘हम बीमा कंपनियों से सूचीबद्ध होने के लिए कह रहे है ताकि उनकी पूंजी तक पहुंच बढ़ सके। भारतीय जीवन बीमा निगम के सूचीबद्ध होने के साथ क्षेत्र का करीब 60 फीसदी हिस्सा सूचीबद्ध हो जाएगा।’’
एक महीने पहले इरडा के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने वाले पांडा ने कहा कि इस कदम से बीमा कंपनियों को बढ़ने और बीमा क्षेत्र का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
LIC आईपीओ की लॉन्चिंग जल्द: एलआईसी के आईपीओ की लॉन्चिंग अगले माह तक होने की उम्मीद है। इसे देश का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। एलआईसी के जरिए सरकार 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटा सकती है।
आपको बता दें कि पहले एलआईसी आईपीओ मार्च माह में ही लॉन्च होने की उम्मीद थी लेकिन यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग की वजह से ये संभव नहीं हो सका।