मुंबई। मुंबई में गोरेगांव पूर्व वनराई पुलिस ने एसबीआई के एटीएम को लूटने और सबूत मिटाने के आरोप में 2 कैश लोडर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एटीएम में कैश लोड करने के बहाने कंपनी को 77 लाख का चूना लगा गए। वारदात को लेकर उन पर शक न जाए, इसलिए एटीएम सेंटर में भी आग लगा दी। जब पुलिस ने इस मामले में जांच की तो एटीएम में लगे अग्निरोधक बॉक्स से उनकी पोल खुल गई, इसके बाद दोनों कैश लोडर को गिरफ्तार कर लिया।

गोरेगांव पूर्व आरपीएफ सेंटर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में अचानक आग लगने की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और फायर ब्रिगेड ने जैसे तैसे आग को बुझाने में कामयाब हुई। हादसे के बाद राइटर कंपनी ने पुलिस को बताया कि आग लगने से पहले एटीएम मशीन में उनके कर्मचारियों ने 77 लाख रुपये लोड किए थे। पुलिस ने एटीएम मशीन एक्सपर्ट की मदद से जब एटीएम मशीन के अंदर लगे कैश बॉक्स को खोला तो वे हैरान हो गए।एटीएम एक्सपर्ट ने जब मशीन की जांच की जो जली हुई थी लेकिन कैश बॉक्स अंदर बंद था। उसे खोला तो कैश बॉक्स में कैश नहीं था। खाली बॉक्स में ना तो जली नोट के टुकड़े मिले और ना राख मिली। एटीएम सेंटर का डीवीआर जल गया था, उसमें कोई फुटेज तक नहीं था लेकिन मशीन में लगे कैसेट अग्निरोधक थे, जिससे यह खुलासा हुआ कि कैश लोडर ने ही एटीएम को लूटा है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों कैश लोडर को गिरफ्तार कर कस्टडी में ले लिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *