भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली। प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर सामने आई है. एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. हत्यारों ने माता-पिता के साथ तीन बेटियों को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया. यह घटना प्रयागराज के नवाबगंज इलाके की है.
एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या
दरअसल, यह घटना संगम नगरी के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खागलपुर गांव की है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. घटना बीती रात की बताई जा रही है.
एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार, एसपी गंगा पर अभिषेक अग्रवाल भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए.
धारदार हथियार से पूरे परिवार की निर्मम हत्या
आरोपियों ने सामूहिक हत्याकांड की इस घटना को अंजाम देने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया. हत्यारों ने धारदार हथियार से राहुल तिवारी (42), प्रीती (38) और तीन पुत्री माही (12) पीहू (7) और पोहू (5) की हत्या कर दी है.
हत्याकांड की खबर से इलाके में सनसनी फैली हुई है. हत्या के पीछे की वजह क्या है फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है.
कौशांबी से प्रयागराज में आकर रह रहा था परिवार
दरअसल, इलाके में पूरा परिवार अकेले रहता था. सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. यह परिवार कौशांबी का रहना वाला था, जोकि प्रयागराज में आकर रह रहा था.
हत्या के बाद सभी की लाश बेड पर पड़ी मिली. दरअसल, गंगा पार इलाके में सामूहित हत्याकांड का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं, जिनका आज तक खुलासा नहीं हो सका.
गोहरी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि, प्रयागराज के गंगा पार के फाफामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत अभी विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही गोहरी गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. वहीं पुलिस अब तक इस मामले में खुलासा नहीं कर सकी है.
इस बीच एक बार फिर प्रयागराज के नवाबगंज इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले में जांच की जा रही है, हत्या के पीछे की वजह क्या है जल्द ही बताई जाएगी.