भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / ह्युमन्स केयर एंड डेव्हलपमेंट कांउसलिंग की तरफ से प्रतिभा सम्मान योजना के अंतर्गत चित्रकला, निबंध और शोध प्रतियोगिता का आयोजन उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष विगत 10 वर्षों से किया जा रहा है।
इस वर्ष पीएस वाय राष्ट्रीय मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के तीनों विधाओं में जिले के 24 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। जारी परिणाम के अनुसार दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई के छात्र अरूण कुमार ने प्रथम स्थान,
खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग के सुखनमन भाटिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अक्टूबर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा में निबंध, शोध व चित्रकला की मुख्य परीक्षा में जिले के सभी विद्यालय के छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई थी।
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ‘‘बंद स्कूल का कल्पना चित्र’’ और ‘‘कोविड वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करना’’ और शोध का विषय ‘‘शिक्षा में सुधार के उपाय’’, ‘‘वैक्सिनेशन क्यों प्रभावी है’’ इत्यादि था।
सफल छात्र पीएस वाय के दूसरे चरण परीक्षा के राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए चयनित हैं। यहां चयनित होने वाले छात्रों को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होगा।
इस काउंसलिंग का उदद्ेश्य युवाओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सामाजिक, ग्रामीण और शिक्षा में परिर्वतन की रूप रेखा तैयार करना है और जागरूकता और रचनात्मक प्रक्रिया द्वारा ज्ञान का प्रसार करना है।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया कि उन्हें अपनी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगी स्पर्धाओं में भाग लेते रहना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि अपना उद्देश्य हमेशा उच्च रखें और प्रेरित रहें। प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती और इस बात को जिले के बच्चों ने बखुबी साबित किया है।
आने वाला समय केवल स्कूल के परिणाम तक सीमित नहीं रहेगा यदि हम वर्तमान में नजर डालें तो बड़ी-बड़ी कंपनियां एकेडमिक रिजल्ट से ज्यादा वर्कस या कर्मचारियों के बहुमुखी प्रतिभा की ओर तवज्जो देंगी।
स्वयं के व्यक्तित्व निर्माण के लिए भी एक्सट्राकरिक्युलर एक्टिविटी बहुत महत्वपूर्ण है। जिले को हमेशा से शिक्षा, खेल और कला संबंधित क्षेत्रों में अग्रणी रहने के लिए जाना जाता है
जिसका श्रेय यहां के बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा को जाता है। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को आने वाले भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल, ह्युमन्स केयर एंड डेव्हलपमेंट कांउसिल की सहायक योजना समन्वयक शुभ्रा शुक्ला, अमित कुमार घोष, शिक्षक व अधिकारीगण उपस्थित थे।
पीएस वाय 2021-22 में सफल छात्रों की सूची-दर्श सिन्हा दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई, निधि दर्शेना, मैत्री विद्या निकेतन दुर्ग, मोनिसा बागमेरिया, खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग, रितिका देवांगन मैत्री पब्लिक स्कूल दुर्ग,
अनुस्का सोनकर- गुरूनानक हायर सेके. स्कूल सेक्टर- 06 अमित कुमार बेहरा- निर्मला रानी हायर सेके. स्कूल, तनिसा देवांगन – मैत्री विद्या निकेतन, एश्वर्य किशोर, खालसा पब्लिक स्कूल, एवं अनिश्का शुक्ला,
शकुंतला विद्यालय ने जिला स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की इसी तरह शोध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टी टोप्पो- ज्योति हायर सेके. स्कूल चरौदा, पी कृतिका – मैत्री विद्या निकेतन रिसाली,
याशी चंद्राकर- महामाया पब्लिक स्कूल दुर्ग, निहारिका देवांगन- विश्वदीप हायर सेके. स्कूल, वंदाना वर्मा मैत्री विद्या निकेतन स्कूल रिसाली, चित्रकला प्रतियोगिता में निशा देवांगन – मैत्री विद्या निकेतन स्कूल रिसाली,
लोकेश देवांगन शासकीय उ.मा. विद्यालय सुपेला, टी श्रजा रेड्डी- ज्योति हायर सेके. स्कूल चरौदा, हरि यादव – जेआरडी मल्टी हायर सेके. स्कूल दुर्ग एवं आयुशी सिंह ज्योति हायर सेके. स्कूल चरौदा ने जिला स्तर पर स्थान प्राप्त किया ।