जशपुरजिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम मकरीबंधा में ईट व्यवसायी के अपहरण के असफल प्रयास से सनसनी फैल गई है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से एक देशी कट्टा और फरार आरोपियों के चप्पल जब्त किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी निवासी व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता शाम तकरीबन साढ़े 3 बजे मकरीबंधा स्थित अपने ईट भट्ठा में चल रहे काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके चार पहिया वाहन का टायर पंचर हो जाने से वापस घर लौटने में थोड़ा विलंब हो गया। शाम साढ़े 6 बजे जैसे ही अनूप वापसी के लिए ईट भट्ठा से बाहर निकले अज्ञात आरोपियों ने उनके वाहन को रुकवा कर, गाली गलौच करने लगे। स्वयं को बचाने के लिए व्यवसायी ने कार का पावर विंडो बंद कर,बचने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने ईट मार कर,कार का शीशा तोड़ दिया और जबरन अंदर घुस गए। कार के अंदर घुस कर आरोपियों ने अनूप का हाथ पैर बांध दिया। लेकिन मुंह को बांधने के दौरान अनूप सहायता के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के रहवासी और भट्ठे के मजदूर दौड़ कर आने लगे। सहायता के लिए पहुंचे ग्रामीणों को धमकाते हुए ,मौके से फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायी ने मामले की शिकायत तुमला थाने में दर्ज कराई है।

घटनाक्रम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने अपहरण की घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी की थी। व्यवसायी की कार को रुकवाने के लिए आरोपियों ने बाइक दुर्घटना का नाटक रचा था। पीड़ित अनूप गुप्ता ने पुलिस को बताया कि भट्टा से बाहर निकल कर जैसे ही वे आगे बढ़े,उन्हें सड़क पर गिरी हुई बाइक नजर आई।एक व्यक्ति सड़क पर गिरा हुआ था। उसके साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति उनके कर के पास आया और पानी मांगने के बहाने गाड़ी को रूकवाया। पत्थलगांव एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि मामले में पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 427, 34 के तहत अपराध के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की खोजबीन जारी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *