ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने केवल 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. जो कि भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड है

भिलाई [न्यूज़ टी 20] बंगलुरु । भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में इस समय डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें भारत ने श्रीलंका पर अपना दबदबा बना लिया.

भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

ऋषभ पंत टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज- 

ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ 31 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने केवल 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

जो कि भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम दर्ज था।

कपिल ने पाकिस्तान के कराची में 1982 में केवल 30 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. पंत और कपिल के अलावा भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों में शार्दुल ठाकुर और वीरेंद्र सहवाग का नाम दर्ज है. शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंदों में टेस्ट में अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में ओवल में जमाया था. जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा चेन्नई में किया था।

टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले पंत संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज- 

श्रीलंका के खिलाफ केवल 28 गेंदों में 50 रन बनाकर ऋषभ पंत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम कर लिया है. पंत टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं.

पंत ने इस मामले में इयान बॉथम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. बॉथम ने भारत के खिलाफ 1981 में केवल 28 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

ऋषभ पंत ने श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रणतुंगा ने 1986 में टेस्ट में केवल 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.

जबकि टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. अफरीदी ने 2005 में भारत के खिलाफ केवल 26 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *