भिलाई [न्यूज़ टी 20] इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान ने विरोध प्रदर्शन का नया सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हजारों कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया।

इससे पहले इमरान खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आजादी के लिए एक नई लड़ाई शुरू करने की बात कही थी। इमरान के सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB अध्यक्ष और इमरान खान के दोस्त रमीज राजा भी अपना पद छोड़ सकते हैं। रमीज राजा दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ बैठक के बाद अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।

पाकिस्तान में सियासी घमासान के बड़े अपडेट्स…

  • पाकिस्तान में आज नए प्रधानमंत्री का चुनाव हाेगा। शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना पूरी तरह से तय है।
  • आज शहबाज से जुड़े 1400 करोड़ रु. के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अदालत फैसला सुनाएगी।
  • डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, इसलिए आज के सत्र की अध्यक्षता सूरी ही करेंगे।
  • PTI की ओर से पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने PM पद का नामांकन दाखिल किया।

पाकिस्तान सेना के खिलाफ लगे नारे…

पाकिस्तानी सेना को इमरान समर्थकों के विरोध सामना करना पड़ रहा है। पंजाब ने पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख राशिद की रैली के दौरान पाक सेना के लिए ‘चौकीदार चोर है’ जैसे नारे लगाए गए।

हालांकि, शेख राशिद ने लोगों को इस तरह के नारे नहीं लगाने को कहा।

PTI सांसदों को लेकर स्सपेन्स बरकरार

PTI के सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक स्सपेन्स बरकरार है। पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि पार्टी ने अभी तक नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने का फैसला नहीं किया है।

जबकि इससे पहले पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने इस्तीफा देने की बात कही थी।

बिलावल भुट्टो ने अविश्वास प्रस्ताव को ऐतिहासिक बताया

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने सोमवार को BBC को दिए एक इंटरव्यू में अविश्वास प्रस्ताव को ऐतिहासिक बताया।

उन्होंने कहा कि अतीत की गलतियों को ठीक करने के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहला कदम था, लेकिन आगे एक लंबी सड़क है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *