बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन आ रही इतवारी-टाटा एक्सप्रेस बिलासपुर आउटर के करीब बड़े हादसे से बची। ट्रेन के पटरी बदलते समय 4 कोच की कपलिंग व बफर खिसकने से पार्सल वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इसकी वजह से डाउन व मिडिल लाइन पर यातायात घंटों प्रभावित रहा।

इतवारी से टाटा जा रही एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटे विलंब से बिलासपुर आते समय नागपुर एंड का आउटर सिग्नल पार करके बिलासपुर स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। इंजन तारबाहर अंडरब्रिज के करीब पहुंचा ही था कि तेज आवाज के साथ टाटा एक्सप्रेस के पहिए थम गए। उस समय गाड़ी स्पीड में थी। तेज रफ्तार एक्सप्रेस में अचानक से ब्रेक लगाने की वजह से 6 कोच के कपलिंग का बैलेंस बिगड़ गया और वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर जाम हो गए। इससे इंजन के बाद तीसरे पार्सल वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए थे। ट्रेन क्रमांक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11.35 बजे बिलासपुर यार्ड के डाउन से मिडिल लाइन में प्रवेश कर रही थी उसी समय 04 कोच के बफर एक दूसरे में अलग होकर ऊपर-नीचे होकर फंस गए। इसके बाद डाउन व मिडिल लाइन पर यातायात बाधित हो गया। सामने के सभी 6 कोच को काटने के बाद उसे वापस पीछे आउटर की तरफ ले जाकर उसे प्लेटफार्म नंबर 2 में ले जाया गया। दोपहर 1.15 बजे ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाकर 2.25 बजे टाटानगर के लिए रवाना किया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *