रायगढ़। रेलवे लाइन विस्तार के कार्य में लगे पेटी ठेकेदार द्वारा झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर इंजीनियर से 15 लाख लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। इंजीनियर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज करते हुए ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है।
हंडी चौक रायगढ़ में रहने वाले नवीन शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 24 वर्ष द्वारा थाना कोतवाली रायगढ़ में रायपुर के फर्म श्याम कंन्ट्रक्शन के प्रोपराइटर-पेटी ठेकेदार धीरज मित्तल द्वारा स्वयं को नुकसान पहुंचाकर झूठी रिपोर्ट लिखकर फंसा देने की धमकी देकर 15 लाख रूपये की मांग करने के संबंध में आवेदन दिया गया। साथ ही रिपोर्टकर्ता बताया कि प्रोपराइटर पेटी ठेकेदार धीरज मित्तल इसकी कम्पनी से पहले ही 24,75000 रूपये प्राप्त कर चुका है। रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर आरोपित धीरज मित्तल के विरूद्घ धारा 294, 506, 385 आइपीसी के तहत अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया था। वही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा उसके गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाकर रखा गया था जहां मुखबिर से सूचना मिली कि धीरज मित्तल कम्पनी के इंजीनियर नवीन शर्मा से समझौता कराने के लिये रायगढ़ आया हुआ है जिसे तत्काल टीआई मनीष नागर द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया । आरोपी ने पूछताछ में अपराध कबूल किया गया है जिससे उसके मोबाइल की जब्त की गई है वही आरोपी धीरज मित्तल पिता घासीराम मित्तल उम्र 31 वर्ष निवासी बंगला 4 विनायक विहार डीडीयू रायपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी को गिरफ्तार,पतासाजी में निरीक्षक मनीष नागर, थाना प्रभारी कोतवाली, प्रधान आरक्षक नंदु सारथी, आरक्षक अभय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।