भिलाई /रायपुर ( न्यूज़ टी 20)। ??योग अपनाएं ताकि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना पूरा हो-भूपेश बघेल,,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ की जनता को शुभकामनाएँ एवं बधाइयां देते हुए नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में योगाभ्यास किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में हमने भौतिक संसाधनों को ही सफलता का मानदंड मान लिया है जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है।भूपेश बघेल ने आगे कहा कि कोरोना काल में योग की आवश्यकता बढ़ गई और योग को अपनाना ज़रूरी हो गया है।’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के सपने को हम तभी साकार कर सकते है,जब हम सभी तन-मन से चुस्त-दुरुस्त हों।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी के लिए धन-संपदा ही काफी नहीं है,यह कोरोना संकट काल से स्पष्ट हो चुका है कि स्वस्थ तन व स्वस्थ मन,दोनों ही ज़रूरी है।इसलिए स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करना ज़रूरी है। योग हमारी प्राचीन परंपरा है।यदि हम सभी नियमित रूप से योग अपनाते व करते हैं तभी तन व मन,दोनों स्वस्थ रह सकते हैं और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी।योग को अपनाकर ही हम लोग पूरी आयु स्वस्थ-तन्दरुस्त और बीमारियों से बचे रह सकते हैं।इसलिए योग को अपनाकर इसका लाभ उठाएं,तभी विपरित परिस्थितियों का सामना कर सकेंगे।सही मायने में में योग से जीवन में आध्यात्मिकता ऊर्जा व सकारात्मकता और एकाग्रता भी बढ़ती है।
??एक्सप्रेस-वे की सौगात जल्द रायपुर को मिलेगी,,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ की राजधानी रायपुर की जनता को बहुत जल्द ही ‘एक्सप्रेस-वे’ की सौगात मिलेगी,जिसका कार्य लगभग अंतिम चरण में है।एक्सप्रेस-वे का बहुत जल्द लोकार्पण कर दिया जावेगा।उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह भी बताया है कि हमर छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने बीते साढ़े तीन साल में 1517 करोड़ की लागत से 172 पुलों का निर्माण कराया गया है।इनमें 548 करोड़ की लागत से 17 नग आरओबी,आरयूबी और फ्लाई ओवर शामिल हैं।उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की जनता को आवागमन की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार काम कर रहा हैं और कोरोना काल में भी कार्य अप्रभावित रहा है।आम लोगों को तकलीफ ना हो,इन सड़कों की क्वालिटी बनी रहे इसलिए सड़कों के गड्ढों को रिपेयर करने की बजाए उनका नया डामरीकरण कराया गया है।श्री साहू का कहना है कि पहले राज्य में सिंगल-लेन की संख्या ज्यादा थी लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अधिकांश सिंगल-लेन को डबल-लेन में बदल दिया गया है ताकि आम जनता को कोई समस्या ना हो और नागरिकों इससे लाभ मिले।
??देश का पहला अंतरराष्ट्रीय आर्गेनिक हर्बल फॉर्म कोंडागांव में,हर्बल कॉफी-चाय की धूम,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ की आर्गेनिक हर्बल कॉफी व हर्बल चाय की पसंद अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचा रही है।इसके ब्रांड का श्रेय बस्तर के कोंडागांव के माँ दंतेश्वरी हर्बल फार्म को जाता है।हर्बल चाय के दीवाने तो यूरोप व अमेरिका में बढ़ते ही जा रहे हैं।कॉफी बोर्ड के सीनियर वैज्ञानिकों की टीम ने माँ दंतेश्वरी हर्बल फार्म का निरीक्षण व जांच किया और इसे देश का पहला अंतरराष्ट्रीय सर्टिफाइड हर्बल फॉर्म घोषित किया।ऐसा करने के पीछे ठोस कारण यह बताया गया कि माँ दंतेश्वरी हर्बल फॉर्म में बीते 25 सालों में एक ग्राम केमिकल फर्टिलाइजर(रासायनिक खाद)का कतई इस्तेमाल नहीं किया गया और यहां कॉफी का बम्फर उत्पादन हो रहा है।गौरतलब है कि इस हर्बल फॉर्म में प्रति एकड़ में कॉफी की कमाई लाखोँ में है।हर्बल चाय की खास बात यह भी है कि ये हर्बल चाय बिना शक्कर डाले ही मीठी होती है और इस हर्बल चाय में असाध्य 12 रोगों से लड़ने की क्षमता भी उजागर है।हमारे वैज्ञानिकों ने इस बस्तरिया ब्रांड “एमडी बोटेनिकल जैविक उत्पादों की पूरी सीरीज़ की सराहना की है।ये सारे उत्पाद ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध हैं और इन सारे उत्पादों को अमेज़ॉन वेबसाइट “www.mdhhrbals,com” से घर बैठे मंगा सकते हैं और बस्तर की जड़ी-बूटियों के उत्पाद मंगाने का फायदा उठा सकते हैं।गौरतलब यह भी है कि देश का कॉफी बोर्ड भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के निदेशक,वरिष्ठ वैज्ञानिकों,उद्यानिकी विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान सेंटर की एक संयुक्त टीम ने मॉं दंतेश्वरी हर्बल फॉर्म एंड रिसर्च सेंटर चिकलपुटी कोंडागांव की जांच व निरीक्षण करके सर्टिफाइड किया था।इस संयुक्त टीम का स्वागत फॉर्म समूह के संस्थापक डॉ राजाराम त्रिपाठी ने किया जबकि समूह के निदेशक अनुराग त्रिपाठी तथा संपदा समाजसेवी संस्थान की अध्यक्ष जसमती नेताम ने संयुक्त टीम को हर्बल फार्म का मुआयना कराया।
??शासकीय कार्यक्रमों में राज्य-गीत के साथ
अब छत्तीसगढ़-महतारी का चित्र प्रमुखता से रहेगा,,,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ में जिस तरह शासकीय कार्यक्रमों की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य के गीत ” मोर पैरी के धार” से होती है,ठीक उसी के अनुरूप अब से सभी शासकीय कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी की फ़ोटो प्रमुखता से लगाई जावेगी।उक्ताशय के निर्देश व मंशा पूर्व की तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किए हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उक्त निर्देश को ट्वीट कर जारी किया है और कहा कि छत्तीसगढ़ की सम्पन्नता और वैभव हमारे किसानों से है और हमारे किसानों की ख़ुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद है।इसीलिए हमने निर्णय लिया है कि सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र से लगाई जावे ताकि हमारी माटी के समृद्ध व गौरवशाली इतिहास व
संस्कृति का स्मरण रहे।
??दिल की गम्भीर बीमारी से पीड़ित 4 माह के सिद्धार्थ का उपचार भूपेश-सरकार कराएगी,,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा की तरह फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है और वह भी एक गरीब पिता रतनलाल यादव की ट्विटर पर फरियाद को तुरंत पूरा कर दिखाया है। रतनलाल वे फ़रियाद करते हुए लिखा था कि वह बहुत गरीब है और उसका 4 महीने का बेटा सिद्धार्थ गम्भीर दिल की बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज हैदराबाद में होना है।कृपया मेरी मदद करें।मुख्यमंत्री को जैसे ही इसकी सूचना मिली,उन्होंने तुरंत रतनलाल से कहा,,आप बेफिक्र रहें और सिद्धार्थ के उपचार का खर्च हमारी सरकार वहन करेगी।मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को इस सम्बंध में आवश्यक उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। प्रार्थी रतनलाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुरंत पहल व संवेदनशीलता पर प्रसन्नता ज़ाहिर की ओर परिवार के मुखिया की तरह आगे आकर सिद्धार्थ की मदद का भरोसा दिलाया।रतनलाल यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति कोटिशः आभार व्यक्त किया है।
[6/2
??राज्यपाल ने पर्वतारोही नैना धाकड़ को सम्मानित किया,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में बस्तर की पर्वतारोही नैना धाकड़ ने राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके से सौजन्य मुलाकात की और राज्य में पर्वतारोहियों को खेल कोटे से सरकारी सर्विस के लिए आरक्षण और राज्य में पर्वतारोहण प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा।नैना ने कहा कि पर्वतारोहण के प्रशिक्षण के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता है,जहां सीटों की संख्या बहुत कम होती है और इन्तज़ार करना पड़ता है।नैना धाकड़ ने बताया कि राज्य में प्रशिक्षण केंद स्थापित होने से युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे और राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स और पर्यटन को भी बढावा मिलेगा।राज्यपाल ने इस अवसर पर युवा पर्वतारोहियों के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नैना धाकड़ को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
??देश के मशहूर शायर जाँ निसार अख़तर फरमाते हैं,,,//”लोग कहते हैं के तू अब भी ख़फा है मुझसे,,,तेरी आंखों ने तो कुछ और कहा है मुझसे”,,,//??