भिलाई/रायपुर (न्यूज़ टी 20)। ❤️? 5 मेगावाट बिजली उत्पादन का करिश्मा 12 टन ज़ब्त मादक गांजा जलाकर,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में देश,समाज व युवाओं के लिए एक बड़ा कारनामा कर दिखाया गया है।यह भी गौरतलब है कि अभी हाल ही में नशे से आज़ादी का पखवाड़ा बीता है जिसके तहत मादक पदार्थो व नशे से दूर रहने के प्रति जागरूकता बढ़ाने व मादक पदार्थो के नष्टीकरण का कार्य भी किया जाकर बिजली उत्पादन कर लिया गया है। हमर छत्तीसगढ़ में इसी पखवाड़ा में एक पंथ दो काज को अंजाम दिया गया है या सीधी बात कहें तो चमत्कार कर दिखाया है।बिलासपुर रेंज में रतनपुर के बॉयो पॉवर प्लांट में ज़ब्त 12 टन गांजा को नष्टिकरण के दौरान 05 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी हो गया है,जिसकी चारों तरफ चर्चा है।हुआ कुछ यूं कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बिलासपुर रेंज में 6 जिलों में 553 मामलों में ज़ब्त 12 टन गांजा का नष्टीकरण करने बॉयो पॉवर प्लांट के कैप्टिव प्लांट में गांजा को एक घँटा जलाया गया,जिससे 05 मेगावॉट बिजली का उत्पादन का करिश्मा हो गया।
❤️?राष्ट्रपति चुनाव में छतीसगढ़ के आदिवासी विधायक भी बने प्रस्तावक,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के आदिवासी विधायक डमरूधर पुजारी भी बने राष्ट्रपति चुनाव में बने भाजपा प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावक।गरियाबंद ज़िले के आदिवासी विधायक डमरूधर पुजारी भाजपा विधायक हैं,उनके राष्ट्रपति चुनाव में प्रस्तावक बनने से उनके क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।गौरतलब है कि बीते चुनाव में जब भाजपा के दिग्गज चुनाव हार गए थे,तब डमरूधर ने जीत दर्ज़ की थी।भाजपा ने आदिवासी कार्ड खेलते हुए द्रौपदी मुर्मू को पहली आदिवासी महिला को राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी बनाया है।उनके 4 सेटों के नामांकन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,भाजपा राष्ट्रीय अध्य जेपी नड्डा,ललनसिह,पशुपति पारस,रेणु देवी,तारकिशोर के साथ डमरूधर पुजारी भी प्रस्तावकों में शामिल हैं।डमरूधर पुजारी भी प्रस्तावक बनने पर गर्व महसूस कर रहें हैं और कहा कि भाजपा के लिए कार्य करते रहेंगे।
❤️?मोर महापौर- मोर द्वार अभियान से त्वरित सुलझेंगीं आमजनों की समस्याएँ,,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में “मोर महापौर-मोर द्वार” अभियान के अंतर्गत आम नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान व सुझाव के लिए महापौर से दूरभाष पर सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं।इस जन-अभियान का शुभारंभ बीते दिनों प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास व श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने किया।डॉ डहरिया ने मोर महापौर-मोर द्वार अभियान को नागरिकों के लिए हितकारी बताते हुए अभियान की प्रशंसा की।उद्घाटन अवसर पर महापौर एजाज ढेबर सहित निगम के पार्षद व अधिकारियों की टीम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।खास बात यह है कि ये टीम निगम के विभिन्न वार्डों में जाकर आम नागरिकों से उनकी समस्याओं व सुझावों से अवगत होंगे।डॉ डहरिया के कहा कि महापौर एजाज़ ढेबर ने एक अच्छी शुरुआत की है।इस अभियान से निगम के वार्डों में रहने वाले नागरिकों को फायदा मिलेगा।शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा,गृह निर्माण मंडल के सध्यक्ष व विधायक कुलदीप जुनेजा,निगम सभापति प्रमोद दुबे सहित
पार्षदगण,नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।निगम की यह टीम निगम के विभिन्न वार्डों में जाकर नागरिकों से निगम सम्बंधी समस्याओं को मौके पर जानेंगे।इस अभियान के तहत महापौर दूरभाष के ज़रिए जन-समस्या व सुझाव प्राप्त करेंगे।इसके तहत कोई भी आम नागरिक 01 अगस्त तक निर्धारित वार्ड के बारे में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दूरभाष नम्बर 9111666201 या 9301953201 पर महापौर से सीधे चर्चा कर सकेंगे।नागरिकों से प्राप्त समस्या या सुझाव पर सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिए जाएंगे।उक्त अभियान के तहत पानी,बिजली,साफसफाई,सड़क,राशन कार्ड,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र,आश्रय निर्माण एवं संधारण कार्यों,नल कनेक्शन,भवन अनुज्ञा,अवैध निर्माण,मतदाता सूची आदि समस्याओं के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावा अन्य शासकीय विभागों जैसे स्वास्थ्य,महिला बाल विकास,श्रम,चिकित्सा,राजस्व आदि से जुड़ी नागरिक सेवाओं की आम नागरिकों तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
❤️?मुंगेली के स्कूली बच्चों के एक हाथ में कापी-किताब तो दूसरे हाथ में जलती सिगरेट से धुंआ उड़ाते देखना आम बात,,कार्यवाही शून्य,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ के मुंगेली ज़िले व मुंगेली शहर के स्कूलों के करीब पान दुकानें होने का दुष्परिणाम अब फिर से साफ-साफ दिखाई दे रहा है।कारण भी एकदम साफ है कि अफसर व पुलिस बेसुध हैं।गौरतलब यह है कि बीते वर्ष स्कूलों के परिसर व आसपास पान दुकानों व गुटखा दुकानों पर कड़ी कार्यवाही की गई थी,जो इस समय ऐसा नहीं हो रहा है।इसलिए अब स्कूलों के करीब व परिसर में स्कूली छात्र व बच्चे साफ सिगरेट पीकर धुंआ उडाते देखे जा सकते हैं।कुल मिलाकर स्कूलों का माहौल नशे के चंगुल में फंसता दिख रहा है।आपको बता दें मुंगेली शहर में बीआर साव स्कूल परिसर व आसपास स्कूली बच्चों व दूसरे बच्चों को एक हाथ में कापी-किताब व दूसरे हाथ में जलती सिगरेट पीते हुए धुंआ उड़ाते देखा जाना बेहद आम होती जा रही है,जो बेहद दुखद है।बताते हैं,पिछले वर्ष तत्कालीन एसडीएम द्वारा जिला मुख्यालय व स्कूलों के परिसर के 100 मीटर की परिधि की सीमा पर पान व गुटखा दुकानों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी लेकिन इस दफे ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।इस वजह से माहौल तो खराब हो ही रहा है और छात्राओं व बच्चियों को आने-जाने में मुश्क़िलों का सामना करना पड़ रहा है।
❤️?गोबर बेचकर आत्मनिर्भर बनी कौशल्या ने खरीदी स्कूटी,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ में भूपेश-सरकार की महत्वाकांक्षी “गौधन न्याय योजना के सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं और महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्धिशाली बनती जा रहीं हैं।कौशल्या ने गौधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर स्कूटी खरीदी की है,जिससे कौशल्या के काम की गतिशीलता भी बढ़ेगी।अब वह अपना काम निबटाकर समूह की मीटिंग में जाने किसी का इंतज़ार नहीं करेगी और स्कूटी से पहुंच जाया करेगी।कौशल्या ने यह स्कूटी खुद भूपेश-सरकार की गौधन न्याय योजना के तहत गौठान योजना से जुड़कर गोबर बेचकर कमाकर स्कूटी खरीदी है।डांड़टोली गांव की कौशल्या ने कोई तीन साल पहले उन्नति महिला समूह चेरिया गौठान से जुड़ी और कौशल्या ने 160 किंवण्टल गोबर बेचकर 32 हज़ार रुपए कमाए। इसके आगे समूह ने विभिन्न गतिविधियां भी चलाई और 180 किंवण्टल वर्मी कम्पोस्ट बेचकर 1लाख 43 हज़ार कमाए।साथ ही बकरी पालन से 45 हज़ार व मछली पालन से 15 हज़ार कमाए जबकि उन्होंने आलू व अदरक की खेती भी की और उससे 32 हज़ार रुपए की आय भी हुई।समूह को मिनी राइस मिल भी मिला,जिससे समूह को 2लाख 40 हज़ार की आय हुई।खास बात यह है कि समूह की प्रत्येक सदस्य को 18 हज़ार रुपए की आय हुई।कौशल्या को गोबर बेचने से अलग जो आय हुई थी,उससे उसने स्कूटी झरीद ली।कौशल्या ने चौपाल में मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल से कहा कि आपने जो इतनी अच्छी योजना शुरू की है,उसी का प्रतिफल है कि हम महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बन सकीं हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को ऐसी योजना से जुड़ना चाहिए।गौठान से जुड़ने से ग्रामीणों को आजीविका के अतिरिक्त स्त्रोत मिलते हैं।
❤️?समाज सेवा की दिशा में मानव-सेवा का बेहतरीन कार्य,,,,,,,
हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने फिर मानव-सेवा की दिशा में बेजोड़ कल्याण का काम कर दिखाया है और मूक-बधिर दिव्यांग 108 बुजुर्गों को श्रवण यंत्रों का प्रथम चरण में वितरण कर सहायता दी गई है।समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोचर व प्रमख सलाहकार विमल चोपड़ा ने बताया है कि समिति ने जियो व जीने दो के परम मानव-सेवा के उद्देश्य पर ऐसे मूक-बधिर बुज़ुर्गो को श्रवण-यंत्रों का वितरण किया गया है,जिन्हें जीवन भर सुनने के बाद बुढापे में सुनाई देना कम हो जाता है और परिजन भी ज़्यादा ध्यान नहीँ दे पाते हैं, तब व्यक्ति असहाय महसूस करने लगता है।समिति ने वर्ष 2021 की बचत राशि का उपयोग मानव-सेवा के लिए किए जाने का निर्णय लिया गया है।इन्हीं उद्देश्यों को पूरा करते समिति ने इससे पहले बीती अपार गर्मी में 500 बच्चों को जूतों का वितरण भी किया जा चुका है।स्थानीय ऋषभ देव् जैन मंदिर परिसर में प्रथम चरण में 108 मूक-बधिर बुजुर्गों को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया है।इस पुनीत अवसर पर यही काम भखारा में भखारा जैन श्रीसंघ द्वारा भी किया गया है।राजधानी के जैन मंदिर तथा भखारा मंदिर में महासचिव मनोज कोठारी,कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी व निवर्तमान महासचिव चंद्रेश शाह आदि की भी उपस्थिति रही।उन्होंने बताता कि आगे भी मानव-सेवा के कार्य जारी रहेंगे।
❤️?मशहूर शायर नज़मीं सिकन्द्राबादी फरमाते हैं,,,//”लौटना सब को है इक दिन अपनी मंज़िल की तरफ—कोई ख़ुश लौटेगा कोई हाथ मलता जाएगा”//❤️?