भिलाई [न्यूज़ टी 20] नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता राजेश कुंटे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 1,500 रुपए भेज दिए हैं। मानहानि केस में अदालत ने कुंटे को ये आदेश दिया था, जिसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को रुपए भेजे हैं।
कुंटे के वकील गणेश धारगलकर ने शुक्रवार को बताया कि उनके मुवक्किल ने भिवंडी अदालत के आदेश का पालन करते हुए 1500 रुपए का मनी ऑर्डर राहुल गांधी को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पैसा गुरुवार को दिल्ली स्थित राहुल गांधी के दफ्तर पहुंचा दिया गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कार्यकर्ता राजेश कुंटे के बीच मुंबई की भिवंडी अदालत में मानहानि का मामला चल रहा है। भिवंडी के न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ जेवी पालीवाल ने 21 अप्रैल को कुंटे पर 1,000 का जुर्माना लगाया था।
राजेश कुंटे के स्थगन आदेश की एप्लिकेशन खारिज करते हुए उन पर ये जुर्माना लगा था। उससे पहले मार्च में भी मजिस्ट्रेट ने कुंटे के स्थगन मांगने के लिए उनको 500 का भुगतान राहुल को करने का आदेश दिया था। ऐसे में उनको 1500 राहुल को भेजने थे, जो उन्होंने भेजे हैं।
क्या है पूरा मामला 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के मुंबई की एक जनसभा में राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस के लोगों के होने की बात कही थी।
राहुल गांधी के इस भाषण के राजेश कुंटे ने उन पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था, जो अभी भी चल रहा है। इस साल 21 अप्रैल को राजेश कुंटे ने कोर्ट से इस मामले में दोबारा स्थगन आदेश देने की दरख्वास्त की थी,
जिसे कोर्ट ने इसे ख़ारिज करते हुए राजेश कुंटे को राहुल गांधी को 1000 रुपए देने को कहा। इस मामले में अगली सुनवाई अब 10 मई को होनी है।