रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा में आबकारी विभाग के एसआई ने अपने दामाद और बेटे के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ता मोवा निवासी मोनू साहू नामक युवक पर जान लेवा हमला कर दिया। इस हमले में भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बता दें 11 अगस्त की रात लगभग साढ़े 10 बंजे मोवा पंडरी थाने के करीब आदर्श नगर निवासी मोनू साहू के ऊपर चाकू से जान लेवा हमला किया गया, जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता मोनू साहू ने बताया कि 11 तारीख की रात 10 बंजे के लगभग मोनू साहू अपने घर पर था रायपुर में आबकारी विभाग में पदस्थ एसआई कन्हैया लाल कुर्रे, का लड़का नशे की हालत में मोनू साहू के घर के सामने आकर जोर जोर से गाली गलौज कर रहा था जिसे समझाने के लिए मोनू साहू घर से बाहर निकला और आबकारी विभाग के एसआई कन्हैया लाल कुर्रे के लड़के ननकी कुर्रे को समझाने का प्रयास कर रहा था इतने पर ननकी कुर्रे ने मोनु साहू के साथ मारपीट शुरू कर दिया उसके बाद ननकी कुर्रे के पिता कन्हैया लाल कुर्रे अपने दामाद और अन्य कुछ व्यक्तियों के साथ आकर मोनू साहू को मारने पीटने लगे,एसआई व उनके दामाद ने अपने साले ननकी कुर्रे को ललकारते हुए बोला मारो इसे जिसे सुन जोश मे होस खो कर ननकी कुर्रे ने चाकू निकाल कर मोनु साहू के सर पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे मोनु साहू के सर में बहोत ही गंभीर चोट आई जिससे सर पर 5 टांके लगे है इतना ही नही मारपीट में शामिल सभी लोगो ने ईंट पत्थर से मोनु साहू के ऊपर वार किया जिससे मोनू साहू के सर के साथ साथ पैर में भी गहरी चोटे लगी हैं, मोनु साहू के ऊपर हमला करके हमलावर फरार हो गए गम्भीर चोट लगने की वजह से मोनु साहू बेहोश हो गया स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल मोनू साहू को अस्पताल ले गए, गौरतलब है कि मोनु साहू के सर में चाकू के वार की वजह से 5 टांके लगे है,घटना 11 तारीख की रात की है,इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस मामूली धारा लगाकर जांच के नाम पर मामले को रफादफा करने में ब्यस्त है,जिसे लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है।