रायगढ़ से श्याम भोजवानी
बहला फुसलाकर महिला से किया अनाचार मामला पुरी ग्राम का
भिलाई [न्यूज़ टी 20] घरघोड़ा : घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरी पुसल्दा के निवासी श्रीमती कुन्ती मांझी अपने पति कैलाश के साथ पुरी गांव में रहती हैं, जिसके उपर गांव के ही सोहन महंत की गंदी नजर रहती थी पीड़िता द्वारा आज दिनांक 26/ मार्च 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि पीड़िता के साथ सोहन महंत द्वारा बलात्कार किया गया है।
जिस पर थाना प्रभारी अमित सिंह के आदेश पर प्रथम दृष्टया रिपोर्ट दर्ज़ कर थाना अधिकारी विवेचक एएसआई चंदन सिंह नेताम ने मर्ग कायम कर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज किया जिसमें पीड़िता ने बताया सुबह जब वह घर पर अकेली थी तब गांव के सोहन महंत घर आकर उसे बहाने से मोटर साइकिल में बैठाकर ले गया ।
आधे रास्ते कुडूमकेला रेल्वे पुलिया के पास मारपीट करते हुए खेत की ओर ले जाकर जबर्दस्ती करने लगा मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अस्मत को छीन-भीन कर किसी को बताने पर पश्चाते की धमकी देकर भाग गया, पीड़िता इसकी सूचना रात में घर पहुंचने पर दिया।
जिसमें पीड़िता के पति ने रात ग्यारह बजे आसपास थाने में आकर सुचना दी और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर अपराधी को पकड़ने की फ़रियाद किया जिसमें थाना प्रभारी अमित सिंह ने अपने दल बल के साथ अपराधी की खोजबीन कर धर दबोचने में सफलता हासिल किया।
तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने सराहना किया एवं एसडीओ पुलिस मिश्रा ने सभी थाना स्टाफ को बधाई प्रेषित किया, पीड़िता की रिपोर्ट पर अभियुक्त सोहन महंत के ऊपर भा.द.वि. धारा 376/365/506-323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी एएसआई चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नरेंद्र पैकरा, सिपाही नंदू पैकरा,बीरबल भगत,शशि भूषण साहु, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।