भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच झमाझम बारिश ने राहत दिलाई है, लेकिन ये बारिश आते ही एक शख्स की जान ले ली. साथ ही रायपुर, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर और बस्तर के कई क्षेत्रों में बारिश हुई.
दरअसल, बेमेतरा के नांदघाट थाने इलाके के ग्राम मगरघटा में आकाशीय बिजली गिरने से एक 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. परमेश्वर पाल की मौत हुई है. युवक भेड़ चराने गांव के बाहर खार गया था. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. परिवार में मातम पसर गया है.
वहीं देर शाम रायपुर के आसमान में भी बादल गरजने लगे. फिर तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने रात 9 बजे तक के लिए 19 जिलों में अंधड़ की चेतावनी दी है.
इसमें पेंड्रा, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर से लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है.