तीन दिन मजदूर बनकर रहे पुलिसवाले दुर्ग के युवक ने किया था सुसाइड

भिलाई। सोशल मीडिया के सहारे लोगोंं को अश्लील काल कर ब्लैमेलिंग करने वाले सेक्सटॉर्शन गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने हरियाणा में तीन दिन तक मजदूर बनकर रहते हुए उनको गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने अब तक देश के अलग-अलग राज्यों में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए हरियाणा राज्य के मेवात जिले में 3 दिनों तक खेतिहर मजदूर बनकर रेकी की। इसके बाद मौका देखकर वकील अहमद (30 साल) को गिरफ्तार किया जबकि इस मामले के दो आरोपी अभी फरार हैं। उल्लेखनीय है कि इनके गिरोह के एक लड़की द्वारा अश्लील काल कर उसके बाद ब्लैकमेलिंग जिले के बोरी ग्राम के एक युवक को लगातार कर रही थी।

जिससे कारण लोकलाज को देखते हुए परेशान हो कर इस युवक ने गत पांच माह पूर्व आत्महत्या कर लिया था। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब जाकर पुलिस को सफलता मिली। ज्ञातव्य हो क इन दिनों अचानक व्हाटसएप और ईमों पर अन्जान लड़की का काल आता है, उसके बाद वे उसके वाद मे अश्लील विडियों में उसे जोडकर लोगों से लाखों रूपये उगाही के लिए ब्लैकमेलिंग किया जा रहा है।

इसके कारण कितने लोग आत्महत्या कर चुके है, और कई लोग इसके कारण मानसिक रूप से परेशान है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि थाना बोरी में अक्टूबर 2021 में दीपक देवांगन की आत्महत्या का मर्ग दर्ज किया था।

बोरी पुलिस ने जांच में पाया कि दीपक खुदकुशी के कुछ दिन पहले से मानसिक रूप से काफी परेशान था। जब उसके फोन की जांच की गई तो पता चला कि वह किसी अंजान लड़की की धमकी से परेशान था।

उस लड़की ने उसे एक वीडियो भेजा और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की थी। जांच करने पर पता चला कि वह लड़की अकेली नहीं बल्कि उसका पूरा एक गैंग है जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है।

खेतिहर मजदूर बनकर तीन दिन तक की रेकी

मामले में आरोपियों को पकडऩे के लिए दुर्ग पुलिस की एक टीम गठित कर मेवात हरियाणा भेजी गई। टीम ने वहां आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। वहां पता चला कि सभी लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। टीम को आरोपियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही थी। जानकारी के लिए टीम ने ग्राम पुनहाना, लोहिंगाखुर्द, तिगांव, चांडाका, फिरोजपुर झिरका गोकलपुर में लगातार कैंप किया।

इसी दौरान मामले के मुख्य आरोपी वकील अहमद के ग्राम लोहिंगाखुर्द में होने की जानकारी मिली। जब पुलिस की टीम लोहिंगाखुर्द पहुंची तो वहां दो पक्षों के बीच में खूनी संघर्ष चल रहा था।

वहां का माहौल खराब होने के बाद भी पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके लिए टीम को उस गांव में तीन दिनों खेतीहर मजदूर बनकर उस पर रेकी करनी पड़ी और जब आरोपी अपनी गाड़ी से बाहर निकाला तो घेरकर उसे पकड़ा।

लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को करता था झांसे में लेने का कार्य

पूछताछ में आरोपी वकील अहमद (30 साल) निवासी लोहिंगाखुर्द हरियाणा ने बताया कि वह 2 सालों से फेसबुक पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फेसबुक में फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजता है।

इसके बाद जो लड़का उसका रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेता था उसेस वह मैसेंजर के माध्यम से वीडियो कॉल करता था। वीडियो कॉल में नग्न युवतियों के वीडियो को चलाकर पीडि़त को उकसाकर अश्लील वीडियो स्क्रीन रिकार्ड कर लेता था। इसके बाद उस वीडियो को वाट्सऐप एवं फेसबुक पर वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम की मांग करता था।

पुलिस ने और पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायिक रिमांड में लिया है। इस मामले में हरियाणा के मेवात जिले के गोकलपुर निवासी जहीर अब्बास और अजरूद्दीन अभी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

दुर्ग पुलिस ने लोगों से की अपील दुर्ग पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो फेसबुक पर किसी भी अंजान लड़की का फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। फेसबुक या सोशल मीडिया एप में अजनबी लोगों से दोस्ती न करें। यदि आप हनी ट्रैप जैसे अपराध के शिकार हो गए हैं तो तुरंत सायबर सेल में संपर्क करें। किसी अंजान व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात ना करें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *