फतेहपुर। जिले में चलाए जा रहे आपरेशन पाताल के तहत असोथर थाना पुलिस ने रामनगर कौहन के बीहड़ों में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। इस मामले में पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में बने व अधबने तमंचा कारतूस के साथ उपकरण बरामद किए हैं। पिता-पुत्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन गांव के बीहड़ों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही असोथर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए मौके से पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। टीम ने 17 तमंचे, चार कारतूस व नौ खोका कारतूसों के अलावा बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम विजयपाल पुत्र मैकूलाल व बृजेष कुमार पुत्र विजयपाल निवासीगण बहरामपुर थाना थरियांव बताया। एसपी ने यह भी बताया कि पकड़ा गया विजयपाल थाना असोथर में दर्ज एक मुकदमें में काफी समय से वांछित चल रहा था। पिता-पुत्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।