भिलाई [न्यूज़ टी 20] कोरिया। CG जिले के चिरमिरी थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर परिवहन में उपयोग की गई स्कूटी को भी जप्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा अवैध कारोबार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर थाना चिरमिरी द्वारा आरोपी नाण्डी उर्फ इसहाक कुरैसी
आ. रहमतमुल्ला उम्र 40 वर्ष निवासी गोदरीपारा चिरमिरी के पास से 1 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 19 हजार रुपये और एक होण्डा स्कूटी सोल्ड कीमत लगभग 95 हजार रुपये कुल 1,14,000.00 रुपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध निजात अभियान के तहत कार्यवाही कर
अपराध क्रमांक 397/2022 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने आश्वस्त किया है की आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक शाहीद परवेज, सैनिक रामजी गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।