भिलाई नगर/ वैशाली नगर जोन क्षेत्र में एक ही दिन में 9 बड़ी कार्यवाही को निगम ने अंजाम दिया है। अवैध कब्जा हटाने दिनभर कार्यवाही की गई। वही सर्विस रोड किनारे से वर्षों पुराने कब्जे को भी हटाया गया। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर वैशाली नगर जोन क्षेत्र में अलग-अलग मोहल्ले में अवैध कब्जा को लेकर कार्यवाही हुई है।

शास्त्री नगर न्यू बसंत टॉकीज रोड के समीप सर्विस रोड के पास एक ऑटो सर्विस स्टेशन के मालिक द्वारा शासकीय संपत्ति नाली के ऊपर कब्जा कर पक्का निर्माण किया जा रहा था जिसे चेतावनी देकर निर्माण कार्य को रुकवाया गया। सर्विस रोड के किनारे कई वर्षों से कब्जा जमा कर बैठे आयुर्वेदिक दवाखाने वाले तंबू को हटाया गया।

कबाड़ के रूप में रखें वाहनों को हटाने ऑटो सर्विस वालों को निर्देशित किया गया है। शास्त्री नगर में सामाजिक भवन के समीप नाली पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया व सड़क पर बनाए गए अवैध खटाल को ध्वस्त किया गया।

32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में विद्युत मंडल कार्यालय की बाउंड्री वॉल से लगाकर अवैध कब्जा धारियों द्वारा स्थापित किए गए पान ठेले व अन्य निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। शंकर पारा सुपेला में कई बार समझाइश देने के बाद भी अजमेरी खातून द्वारा अवैध तरीके से छज्जा निर्माण करने पर तोड़फोड़ कर निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई।

जीरो रोड शांति नगर में सागर सिंह द्वारा अवैध रूप से संचालित सागर कार सर्विसिंग सेंटर को चेतावनी के साथ बंद कराया गया। इस दौरान अवैध व्यवसायियों को अवैध तरीके से व्यवसाय संचालन नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी गई।

टीम में अनिल मेश्राम सहायक राजस्व अधिकारी, एचएस भट्टी, रामरतन टंडन, जवाहर चंद्राकर, अरुण सिंह, गुप्तनंद तिवारी, कृष्ण कुमार सुपैथ, मदन मोहन तिवारी, हरि ताम्रकार, कन्हैयालाल, मंगल प्रसाद, राजेंद्र कुमार, लालू व जेसीबी वाहन चालक खेमराज सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *