रायगढ़ से श्याम भोजवानी
भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस की पेट्रोलिंग बढाया गया है । एडिशनल एसपी लखन पटेल द्वारा प्रभारियों को शाम के समय प्रमुख चौक चौराहो के साथ ही सुनसान क्षेत्रों में बाइक पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है ,
जिस पर कल से शहर में शाम के समय शहर में बाइक पेट्रोलिंग प्रारंभ किया गया है । तहसील के थानों में भी संदिग्धों की सक्रियता से जांच की जा रही है । सतत पेट्रोलिंग के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी मीना द्वारा सभी थाना,
चौकी प्रभारियों को उनके थाने के निगरानी पंजी की समीक्षा कर अत्यधिक उम्र हो चुके निष्क्रिय बदमाशों को माफी सूची में लाने तथा सक्रिय अभ्यस्त अपराधियों का निगरानी रजिस्टर तथा मारपीट, अपराधिक
गतिविधियों में सक्रिय असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधक कार्रवाई कर गुण्डा रजिस्टर खोलने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया, निर्देशों के पालन में सप्ताह के भीतर 7 नये गुंडा फाइल खोले गये हैं
तथा अत्यधिक उम्र हो चुके सामान्य जीवन व्यतीत करने वाले 4 गुण्डा बदमाशों के नाम गुंडा फाइल से पृथक किया गया है । वहीं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के निर्देशन पर कल थाना प्रभारी घरघोड़ा प्रवीण मिंज स्टाफ के साथ संदिग्धों की जांच में ग्राम कंचनपुर,
बहिरकेला रवाना हुये थे । इस क्षेत्र में घूमंतु किस्म के लड़कों को नशीली प्रतिबंधित दवाईयां का उपयोग की सूचना मिली थी, जांच पर रवाना हुये थाना प्रभारी को इस दौरान मुखबिर सूचना मिला कि दो लड़के धारधार हथियार के साथ बाइक पर घूमते हुए लोगों को डरा रहे हैं ।
पुलिस टीम द्वारा कंचनपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर बहिरकेला के ओर से आ रहे बिना नंबर बाजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल में दो लडकों को पकड़े । पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों लडके अपना नाम
सरफराज खान उर्फ सोनू खान पिता लाल खान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम झरियापाली बरपाली रोड भेन्ड्रा एवं मोटरसाइकिल के पीछे धारदार तलवारनुमा हथियार को हाथ में लेकर बैठा युवक अपना नाम ईकराम खान पिता ईमाम खान उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम झरियापाली थाना घरघोडा का होना बताया ।
आरोपियों के कृत्य पर थाना घरघोड़ा में दोनों युवकों पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया। क्षेत्रवासी बताये कि दोनों युवक बदमाश किस्म के हैं । कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज, सउनि विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक नंदू पैंकरा, बीरबल भगत की मुख्य भूमिका रही है।