भिलाईनगर[न्यूज़ टी 20] यूएई के शारजाह स्टेडियम में बॉलीवुड एक्टर्स और भारतीय क्रिकेटर्स को भिड़ते देखेंगे फैंस, पाक दिग्गजों से भी होगा मुकाबला !  यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 पांच मार्च याने कल से शुरू होगा।

इसमें 4 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट टी10 फॉर्मेट पर आधारित होगा, यानी मैच में हर टीम 10-10 ओवर खेलेगी। इंडिया लीजेंड्स में अजहरुद्दीन, अजय जडेजा,राजेश चौहान, मोहम्मद कैफ और इरफान जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहीं, बॉलीवुड किंग्स की टीम में बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, सोहेल खान और रितेश देशमुख जैसे सितारे हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 5 मार्च से यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 का उद्घाटन संस्करण खेला जाना है। यह मुकाबला 3 दिनों तक चलना है। खास यह है कि इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड एक्टर्स की टीम भी हिस्सा ले रही है।

इसका मतलब है कि अब फैंस को मोहम्मद अजहरुद्दीन-अजय जडेजा और सुनील शेट्टी और सोहेल खान की टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यही नहीं, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान लीजेंड्स और वर्ल्ड इलेवन लीजेंड्स की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

दुबई के सेफ्टी एंबेसडर काउंसिल के सहयोग से एआरबीए स्पोर्ट्स सर्विसेज एलएलसी अगले सप्ताह एक अनूठा और अभिनव क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और द लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शानदार सफलता के बाद इस इनोवेटिव टूर्नामेंट को आयोजित करने का फैसला किया गया।

टूर्नामेंट के मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से 5 मार्च से शुरू होंगे।

ये हैं 4 टीमें – इंडिया लीजेंड्स: मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजय जडेजा, वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, विनोद कांबली, डब्ल्यूवी रमन, अजय शर्मा, राजेश चौहान, निखिल चोपड़ा, संजय बांगर, संजय मांजरेकर, रॉबिन सिंह, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ (उपलब्धता के आधार पर), इरफान पठान ( उपलब्धता के आधार पर)

बॉलीवुड किंग्स: सुनील शेट्टी, सोहेल खान, आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, शब्बीर अहलूवालिया, साकिब सलीम, कुणाल खेमू, शरद केलकर, वत्सल सेठ, अपूर्व लाखिया, वरुण बडोला, समीर कोचर, इंद्रनील सेनगुप्ता, कबीर सदानंद, तुषार झेरवानी साहिल चौधरी।

पाकिस्तान लीजेंड्स: इमरान नजीर, सलमान बट, मोहम्मद यूसुफ, यासिर हमीद, राणा नवीद, मोहम्मद इरफान, रजा हसन, तौफीक उमर, राहत अली, जुल्फिकार बाबर, अब्दुर रहमान।

वर्ल्ड इलेवन लीजेंड्स: अब्दुर रज्जाक, शहरयार नफीस, डॉलर महमूद, जुपिटर घोष (बांग्लादेश), अजंता मेंडिस, नुवान कुलशेखरा, चमारा कपुगेदेरा (श्रीलंका), जॉन सिम्पसन (इंग्लैंड), समीउल्लाह शनवारी, फरीद अहमद मलिक, अशरफ शरफुद्दीन (अफगानिस्तान), ग्रीम क्रेमर, ब्रेंडन टेलर, एल्टन चिगुंबुरा (जिम्बाब्वे)।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *