भिलाई । ( न्यूज़ T20 ) । आज युवा कांग्रेस पोस्टल कार्ड विरोध प्रदर्शन किया। अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस ने राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम हजारों पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बालोदा बाजार आगजनी मामले में शासन ने सबसे पहले अपनी नाकामी अपनी कमजोरी और सुस्त व अंधेर नगरीय की तरह शासन व्यवस्था को छिपाने के लिए निर्दोषों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।

युवा कांग्रेस पोस्टल कार्ड विरोध प्रदर्शन, डाक से भेज सैकड़ो पत्र

कई युवाओं को जबरिया पड़क कर जेल में बंद कर दिया। और जब इन युवाओं के समर्थन में इन युवाओं का आवाज बनकर विधायक देवेद्र यादव ने आवाज उठाई। न्याय और इंसाफ की मांग की। तो भाजपा शासन ने इन्हें ही द्वेष पूर्ण राजनीति के तहत इन्ही को फसा दिया और गवाही देने के नाम पर पूछताछ के नाम भिलाई के लोकप्रिय नेता जनप्रतिनिधि देवेंद्र यादव को ही जेल में बंद कर दिया है। सभी पत्रों को डाक विभाग से पोस्ट कर दिया गया है। पत्र में मांग की है कि धर्मनिपेक्ष वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में इंसाफ की मांग की है। विधायक व सतनामी समाज के युवाओं को इंसाफ दिलाने केलिए  युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही।

विधायक और निर्दोष युवाओं की रिहाई की मांग

शासन प्रशासन को जगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन के कानो में जू तक नहीं रेंग रही ,जिसमे आज
चिठ्ठी लिख कर जेल से देवेंद्र यादव जी,युवा कांग्रेस व nsui के कार्यकर्त्ता की रिहाई की मांग की गई।  जल्द रिहाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के निवास क घेराव किया जायेगा।

आज मुख्यरूप से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विभोर दुरगकर, भिलाई नगर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ,वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेष ,प्रदेश सचिव सीखा रॉय ,जिला उपाध्यक्ष सोएब ,जिला उपाध्यक्ष खिलेश ,जिला महासचिव प्रिंस शेरगिल ,जिला महासचिव भास्कर ,जिला महासचिव सतनाम सिंह ,जिला महासचिव एकांत साहू ,जिला महासचिव शुभम सिंह जिला महासचिव राज ,जिला महासचिव अफ़ज़ल ,जिला सचिव आर्यन बेग ,जिला सचिव सोनू ,संजीव यादव ,आकाश यादव ,शोहेल ,शुभम वर्मा ,पिंटू ,शशिकांत ,इरफ़ान खान ,श्रवण मांझी ,अर्जुन यादव ,अंकुश आदि उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *