भिलाई। अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, गिरोह के पास से 10 दुपहिया वाहन जप्त किए गए हैं। बिक्री करने के उद्देश्य से वाहन चोरी कर अपने घरों में छिपाकर रखे हुए थे। तकरीबन 10 लाख कीमती दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना नेवई, सुपेला, वैशालीनगर खुर्सीपार ने संयुक्त कार्यवाही की।

जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए टीम द्वारा सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। वाहन चेकिंग दौरान सूत्रों से पता चला कि शुभम नंदी, आयूष तिवारी एवं प्रीतम निषाद नाम के व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के लिए मरोदा क्षेत्र में घूम रहे है। लोगों से चर्चा कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा टंकी मरोदा मैत्री गार्डन चौक के पास उपरोक्त संदेहियों बजाज पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर में घूमते हुए घेरा बंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे परन्तु सतत् पूछताछ करने पर तीनों मिलकर मोटर सायकल चोरी करना, जिस मोटर सायकल में धूम रहे थे उसे आज से 2 माह पूर्व डोंगरगढ़ में ओवर ब्रिज के नीचे से चोरी करना साथ ही साथ अन्य स्थानों से तीनों साथ मिलकर करीब 2 माह पूर्व नेहरू भवन रोड़ सुपेला से पल्सर एनएस 200 मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 4526 माह पूर्व वैशाली नगर में फैण्ड कैफे के पास से बुलेट मोटर सायकल क्रमांक डीएल 2 एसआर 3750, आज से करीब 10 दिन पूर्व आजाद मार्केट रिसालों से बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 बीएफ 5587, करीब हेड़ माह पूर्व होगरगढ़ बस स्टैण्ड के पास से पल्सर 125 सोसी क्रमांक सीजी 09 जेके 6555, करीव डेड़ माह पूर्व जामुल योगदा पूल के पास से एक स्लेटी रंग की एक्टिवा 4जी बिना नम्बर, आज से करीब दो माह पूर्व 32 एकल हाउसिंग बोर्ड नाला के पास आमूल से होण्डा ड्रिम 110 सीसी बिना नम्बर की, आज से करीब 06 माह पूर्व छावनी से टीव्हीएस स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एलडब्ल्यू 6175 को चोरी करना जिसे तीनों उक्त वाहनों को बिक्री करने के उद्देश्य से अपने अपने घरों में खड़ी करके रखना साथ ही आज से करीब ढ़ाई माह पूर्व न्यू खुर्सीपार से बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमएच 03 सीई 7152 को शुभम व आयूष मिलकर थोरी करना जिसे शुभम द्वारा बेचने के लिए नागपुर लेकर जाना जहाँ पर नागपुर के अजनी पुलिस थाना में मोटर सायकल बुलेट सहित पकड़ा जाना, पुलिस के द्वारा वाहन को जप्त कर कार्यवाही कर देना जहां से जेल से छुटकर आना बताया। जिससे उपरोक्त आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्ते एवं घरों से उक्त वाहनों को बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों में की गई। उक्त कार्यवाही में थाना नेवई से सउनि भेमन साहू, प्रधान आरक्षक ब्रह्मानंद देश लहरा सुपेला से सउनि दिनेश सिंह, थाना वैशाली नगर से सउनि सुरेश पाण्डेय, थाना खुर्सीपार से सउनि लखन साहू एवं एन्टी फ्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक विकांत यदु, आरक्षक शहवाज खान, उपेन्द्र यादव, अनुप शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, राज कुमार चंद्रा, जुगनू सिंह, रिंकू सोनी, अनिल सिंह, शमीम खान, अश्वनी यदु, एवं अमित दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी शुभम नंदी पिता सुब्रत नंदी उम्र 26 वर्ष पता दीपक टेन्ट के पास शारदापारा भैरव बस्ती केम्प 02 भिलाई आयूष तिवारी पिता नागेन्द्र तिवारी उम्र 19 वर्ष पता क्या. नं.ई / 34 सीएसईबी कालोनी पुरानी भिलाई , प्रीतम निषाद पिता शोभाराम निषाद उम्र 30 वर्ष पता एसीसी चौक के पास घासीदास नगर जामुल शामिल है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *