रायगढ़ से श्याम भोजवानी की रिपोर्ट

भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । थाना चक्रधरनगर में नाबालिग बालिका के पिता द्वारा उसकी लड़की के सोशल मीडिया फ्रेंड द्वारा लड़की के अश्लील विडियो वायरल किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । मामला संवेदनशील होने से उप निरीक्षक दिनेश बहिदार द्वारा पुलिस अधीक्षक,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया । नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा द्वारा उप निरीक्षक बहिदार को वैधानिक धाराओं पर आरोपी युवक के विरूद्ध एफआईआर कर उसके वर्तमान पते की जानकारी लेकर तत्काल आरोपी गिरफ्तारी के लिये टीम रवाना करने का निर्देश

दिया गया । आरोपी के चांटीपाली ओडिशा के होने की जानकारी पर रात में ही पुलिस टीम ओडिशा रवाना हुई, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेंगाली, झारसुगुडा पर कई स्थानों पर दबिश दिया गया

जिसके बाद आरोपी युवक अमित बगवर्ती (19 साल) को स्थानीय पुलिस के सहयोग से चौकी कोडेकेला क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना चक्रधरनगर लाया गया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार किया है

जिसे आज यौन उत्पीड़न व पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । घटना के संबंध में पीड़िता के पिता रिपोर्टकर्ता बताया कि उसकी लड़की कक्षा 10 वी में पढ़ती है, ऑनलाइन पढ़ाई के समय एक अंजान नम्बर पर उसका बातचीत होने लगा,

लड़का अपना नाम अमित बगवर्ती ग्राम चांटीपाली ओडिसा का रहने वाला बताया था । लड़की बताई कि लड़का प्यार का इजहार कर उसके साथ व्हाटसअप चैटिंग, विडियो कॉल कर बातें करता था ।

20-25 दिन पहले लड़की लड़के से बात करना बंद कर दी थी, लड़के ने दिनांक 02.06. 2022 को लड़की का अंतरंग विडियो वाट्स्ऐप पर वायरल कर दिया जो लड़की और गांव के कुछ लोगों के पास पहुंचा ।

लड़की बताई कि वह विडियो व्हाटसअप चैट के दौरान ‍उसके बिना जानकारी के अमित बगवर्ती बनाया है । रिपोर्टकर्ता के लिखित आवेदन पर मोबाइल नंबर 781508XXXX के धारक अमित बगवर्ती के विरूद्ध यौन

उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित बगवर्ती (19 साल) निवासी चांटीपाली थाना रेंगाली जिला झारसुगड़ा ओडिसा को उसके मूल निवास से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया जिसने अपराध स्वीकार किया है,

आरोपी को आज यौन उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना चक्रधरनगर के उप निरीक्षक दिनेश बहिदार,

सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक श्वेत कुमार बारीक, विक्रांत भगत, महिला आरक्षक कस्तूरी राठिया एवं रेंगली/चौकी कोडेकेला स्थानीय पुलिस की अहम भूमिका रही है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *